ट्रक चालक काम पर लौटे, एक-दो दिन में हालात हो जाएंगे सामान्य: एआईएमटीसी
ट्रक चालक काम पर लौटे, एक-दो दिन में हालात हो जाएंगे सामान्य: एआईएमटीसी
नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) ‘हिट एंड रन’ के नए और सख्त कानून के खिलाफ हड़ताल पर गए ट्रक चालकों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है और एक-दो दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे। ट्रक चालक संघ अखिल भारतीय मोटर परिवहन कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एआईएमटीसी ने मंगलवार को सरकार के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी ट्रक चालकों से अपनी हड़ताल खत्म करने की अपील की कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत ‘हिट-एंड-रन’ मामलों के लिए जेल और जुर्माने के सख्त प्रावधानों को लागू करने का निर्णय संघ के साथ परामर्श के बाद लिया जाएगा।
‘हिट-एंड-रन’ मामलों के लिए कड़े प्रावधानों का मुद्दा उठाने के लिए एआईएमटीसी के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की थी।
एआईएमटीसी के महासचिव एन के गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने हड़ताल का कोई आह्वान नहीं किया था… हड़ताली चालक काम पर वापस आ रहे हैं और एक या दो दिन में सामान्य परिचालन बहाल हो जाएगा।”
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर ट्रक चालकों की हड़ताल नए कानूनों पर एक सहज प्रतिक्रिया थी और “चालकों को अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और उन्हें काम में शामिल होना चाहिए और अर्थव्यवस्था की वृद्धि में योगदान देना चाहिए।”
कुछ ट्रक, बस और टैंकर संचालकों ने ‘कड़े दंड’ प्रावधानों के विरोध में कई राज्यों में सोमवार को तीन दिन की हड़ताल शुरू की थी।
भारतीय दंड संहिता की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण गंभीर सड़क दुर्घटनाएं करने वाले और अधिकारियों को सूचित किए बिना भागने वाले ड्राइवरों को 10 साल तक की जेल या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।
ब्रिटिशकालीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में ऐसे मामलों में सजा का प्रावधान दो साल था।
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार को ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप जल्द खाली होने की आशंका के कारण मोटर चालकों की लंबी कतारें देखी गईं। पंजाब में बुधवार को पेट्रोल पंपों पर स्थिति सामान्य हो रही थी, जहां ईंधन की आपूर्ति शुरू हो गई है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



