टीवीएस को अपनी दोपहिया बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 25-30 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद |

टीवीएस को अपनी दोपहिया बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 25-30 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद

टीवीएस को अपनी दोपहिया बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 25-30 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : May 9, 2024/8:28 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी को उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में उसकी कुल दोपहिया बिक्री में 25-30 प्रतिशत की हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की होगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने यह बात कही है।

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भविष्य की प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और डिजिटल क्षमताओं के डिजाइन, विकास और तैनाती के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। अब कंपनी इलेक्ट्रिक परिवहन पर बड़ा दांव लगा रही है और यहां तक ​​​​कि इलेक्ट्रिक साइकिल और कार्गो थ्री-व्हीलर्स पर भी विचार कर सकती है ताकि उत्पादों की एक पूरी श्रृंखला उपलब्ध हो।

वेणु ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ईवी की बिक्री केवल बढ़ेगी… हमारा मानना ​​है कि दो से तीन साल में टीवीएस (दोपहिया) की 25-30 प्रतिशत बिक्री ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की होगी। हम उस भविष्य को अपनाने के लिए निवेश कर रहे हैं और ‘‘ऐसे रोमांचक और महत्वाकांक्षी उत्पाद पेश किए जाएंगे जो ग्राहक खरीदना पसंद करेंगे।’’

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिजलीचालित वाहनों की बिक्री 2022-23 के 97,000 इकाई से 101 प्रतिशत बढ़कर 1.94 लाख इकाई हो गई। टीवीएस ने वित्त वर्ष 2023-24 में 19.9 लाख मोटरसाइकिल और 15.7 लाख स्कूटर बेचे।

वेणु ने कहा कि टीवीएस अपने मौजूदा पोर्टफोलियो आईक्यूब और टीवीएस एक्स को जोड़ने के लिए इस साल एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगी, जबकि कंपनी की ईवी उपस्थिति स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों खंड में होगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers