टीवीएस मोटर कंपनी ने इराक में विस्तार किया, दो नए उत्पाद करेगी पेश

टीवीएस मोटर कंपनी ने इराक में विस्तार किया, दो नए उत्पाद करेगी पेश

टीवीएस मोटर कंपनी ने इराक में विस्तार किया, दो नए उत्पाद करेगी पेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: May 31, 2021 6:16 am IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह इराक में अपनी विस्तार योजना के तहत दो नए उत्पाद पेश करेगी।

कंपनी ने बगदाद में एक नया शोरूम खोला है और उनसे बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार एचएलएक्स 150 फाइव गियर और तिपहिया वाहन टीवीएस किंग डीलक्स प्लस की पेशकश करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि टीवीएस स्टार एचएलएक्स 150 सीसी इंजन के साथ आता है और इसे खासतौर से इराकी सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है।

 ⁠

टीवीएस किंग डीलक्स प्लस एक तिपहिया वाहन है, जो 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड 199.26 सीसी इंजन से लैस है।

कंपनी ने कहा कि बगदाद के फिलिस्तीन स्ट्रीट में 500 वर्ग मीटर में फैला उसका नया शोरूम न केवल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला की खुदरा बिक्री करेगा, बल्कि यहां कलपुर्जे भी मिलेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में