टीवीएस मोटर कंपनी की और यूरोपीय बाजारों में उतरने की योजना : चेयरमैन सुदर्शन वेणु

टीवीएस मोटर कंपनी की और यूरोपीय बाजारों में उतरने की योजना : चेयरमैन सुदर्शन वेणु

टीवीएस मोटर कंपनी की और यूरोपीय बाजारों में उतरने की योजना : चेयरमैन सुदर्शन वेणु
Modified Date: November 9, 2025 / 10:48 am IST
Published Date: November 9, 2025 10:48 am IST

(राजकुमार लीशांबा)

मिलान (इटली), नौ नवंबर (भाषा) भारतीय वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी अपने वैश्विक विस्तार के तहत स्पेन और पुर्तगाल सहित यूरोप के और बाजारों में उतरने की योजना बना रही है। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन सुदर्शन वेणु ने दी।

कंपनी ने वैश्विक दोपहिया प्रदर्शनी ईआईसीएमए-2025 में आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में छह नए उत्पादों का अनावरण करते हुए अपनी शुरुआत की, का मानना ​​है कि बढ़ते पोर्टफोलियो के साथ अब ‘औद्योगिक बाजारों’ का दोहन करने का समय आ गया है।

 ⁠

वेणु ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में यूरोप पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह औद्योगिक बाजारों की ओर टीवीएस की प्रगति की शुरुआत है। आमतौर पर, हम उभरते बाजारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’’

ईआईसीएमए-2025 में कंपनी ने टीवीएस टैंगेंट आरआर कॉन्सेप्ट, एक सुपरस्पोर्ट बाइक; इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट टीवीएस ईएफएक्स थ्री ओ; टीवीएस एम1-एस, कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर; टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300, एक नई एडवेंचर टूरर बाइक; एक इलेक्ट्रिक बाइक टीवीएस एक्स और टीवीएस आरटीआर हाइपरस्टंट कॉन्सेप्ट, एक शहरी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल प्रदर्शित की।

टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 30 यूरोप की सड़कों पर 2026 की पहली तिमाही में दौड़ेगी।

वेणु ने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीवीएस के बढ़ते उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ, औद्योगिक देशों में भी अवसर हैं, जहां हम निश्चित रूप से इन बाजारों की जरूरतों को पूरा करने वाले कुछ रोमांचक उत्पादों के साथ ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।’’

यूरोपीय बाज़ार में विस्तार की रूपरेखा साझा करते हुए, वेणु ने कहा, ‘‘हम इटली से शुरुआत कर रहे हैं, और हम स्पेन और पुर्तगाल जैसे कुछ अन्य बाज़ारों में भी विस्तार करेंगे।’’

कंपनी पहले ही लातिनी अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आसियान और दक्षिण एशियाई क्षेत्रों के विभिन्न बाजारों में अपनी पैठ बना चुकी है। 2024-25 में, अफ्रीका और लातिनी अमेरिका की अगुवाई में मजबूत प्रदर्शन के चलते, इसके दोपहिया वाहनों का निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़कर 10.9 लाख इकाई हो गया, जो इससे पिछले साल 10.1 लाख इकाई था। कंपनी के राजस्व में निर्यात का योगदान 24 प्रतिशत है।

टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय कारोबार पेमन करगर ने यूरोप को ‘न केवल एक बाजार’ बल्कि ‘एक ऐसा स्थान बताया जो परिवहन में भावनाओं और उत्कृष्टता का जश्न मनाता है।’’

कंपनी यूरोपीय बाजारों में सिर्फ टीवीएस मोटर श्रृंखला ही नहीं, ब्रिटिश ब्रॉन्ड नॉर्टन के साथ भी दांव लगाएगी।

भाषा अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में