टीवीएस मोटर की वाहन बिक्री मई में 17 प्रतिशत बढ़कर 4,31,275 इकाई पर

टीवीएस मोटर की वाहन बिक्री मई में 17 प्रतिशत बढ़कर 4,31,275 इकाई पर

टीवीएस मोटर की वाहन बिक्री मई में 17 प्रतिशत बढ़कर 4,31,275 इकाई पर
Modified Date: June 1, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: June 1, 2025 3:46 pm IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की मई में कुल बिक्री 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,31,275 इकाई रही है।

कंपनी ने पिछले साल मई में कुल 3,69,914 गाड़ियां बेची थीं।

टीवीएस मोटर कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि मई में दोपहिया वाहन बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस खंड में बिक्री मई में बढ़कर 4,16,166 इकाई हो गई, जो मई, 2024 में 3,59,590 इकाई थी।

 ⁠

घरेलू दोपहिया वाहन खंड में बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 3,09,287 इकाई हो गई, जो पिछले साल मई में 2,71,140 इकाई थी।

मई में तिपहिया वाहनों की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 15,109 इकाई हो गई।

मई में कंपनी का कुल निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 1,18,437 इकाई हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 96,966 गाड़ियों का निर्यात हुआ था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में