घरेलू, वैश्विक बाजारों में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन का भरोसा: टीवीएस मोटर

घरेलू, वैश्विक बाजारों में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन का भरोसा: टीवीएस मोटर

घरेलू, वैश्विक बाजारों में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन का भरोसा: टीवीएस मोटर
Modified Date: August 18, 2024 / 03:18 pm IST
Published Date: August 18, 2024 3:18 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) टीवीएस मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के एन राधाकृष्णन ने कहा कि नए उत्पादों की पेशकश और प्रमुख क्षेत्रों में परिचालन को मजबूत करने के साथ चालू वित्त वर्ष में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उद्योग के मुकाबले कंपनी के तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी को सामान्य मानसून के साथ ग्रामीण बाजारों को मजबूती मिलने की संभावना के चलते वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो राधाकृष्णन ने इस साल अफ्रीका जैसे प्रमुख बाजारों में बेहतर प्रदर्शन और पश्चिम एशिया तथा लातिन अमेरिका जैसे अन्य क्षेत्रों में परिचालन का विस्तार करने की उम्मीद जताई।

 ⁠

राधाकृष्णन ने विश्लेषकों के साथ एक वार्ता में कहा, ”हमारे मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो; उपभोक्ताओं, नए उत्पादों, आकर्षक गुणवत्ता और प्रौद्योगिकी पर हमारे अटूट जोर के चलते हमें विश्वास है कि हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करने वाले बजट, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए लगातार उच्च प्रतिबद्धता के साथ इस बात की पूरी उम्मीद है कि कंपनी वृद्धि की गति को बनाए रखेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में