टीवीएस मोटर ने टीवीएस आईक्यूब खंड का किया विस्तार

टीवीएस मोटर ने टीवीएस आईक्यूब खंड का किया विस्तार

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 10:25 AM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 10:25 AM IST

चेन्नई, 14 मई (भाषा) दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर ने अपने उत्पाद खंड का विस्तार करते हुए अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की एक नई श्रृंखला पेश की है।

कंपनी के अनुसार, नई श्रृंखला पेश होने के साथ ही टीवीएस आईक्यूब खंड में उत्पाद अब 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) की शुरुआती कीमत पर मौजूद हैं। कंपनी ग्राहकों को टीवीएस आईक्यूब एसटी उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

टीवीएस आईक्यूब अब तीन बैटरी विकल्पों 2.2 किलोवॉट, 3.4 किलोवॉट और 5.1 किलोवॉट में उपलब्ध है।

कंपनी के ईवी व्यवसाय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने कहा, ‘‘ कंपनी उद्योग में नवाचार तथा स्थिरता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं…’’

भाषा निहारिका

निहारिका