नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जुलाई में 29 प्रतिशत बढ़कर 4,56,350 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में यह 3,54,140 इकाई रही थी।
चेन्नई स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि जुलाई में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 4,38,790 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 3,39,676 इकाई थी।
घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 3,08,720 इकाई रही। जुलाई 2024 में यह 2,54,250 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि मोटरसाइकिल की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 2,01,494 इकाई हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 1,98,265 इकाई पर पहुंच गई। जुलाई 2024 में यह आंकड़ा क्रमशः 1,61,074 और 1,39,995 इकाई था।
टीवीएस मोटर ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 23,605 इकाई रही।
कंपनी ने हालांकि कहा कि दुर्लभ खनिज (चुंबक) की उपलब्धता चुनौती बनी हुई है।
तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल जुलाई के 14,464 इकाई की तुलना में बढ़कर 17,560 इकाई हो गई।
कुल निर्यात सालाना आधार पर 97,589 इकाई से 46 प्रतिशत बढ़कर 1,42,629 इकाई रहा। दोपहिया वाहनों का निर्यात 52 प्रतिशत बढ़कर 1,30,070 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 85,426 इकाई था।
भाषा निहारिका रमण
रमण