टीवीएस मोटर का पहली तिमाही का मुनाफा छह प्रतिशत बढ़कर 461 करोड़ रुपये पर

टीवीएस मोटर का पहली तिमाही का मुनाफा छह प्रतिशत बढ़कर 461 करोड़ रुपये पर

टीवीएस मोटर का पहली तिमाही का मुनाफा छह प्रतिशत बढ़कर 461 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 6, 2024 / 07:06 pm IST
Published Date: August 6, 2024 7:06 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को कहा कि मजबूत बिक्री के दम पर 30 जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा छह प्रतिशत बढ़कर 461 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 434 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

टीवीएस मोटर कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 10,448 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,142 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि एकल आधार पर, पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही के 468 करोड़ रुपये की तुलना में 2024-25 की पहली तिमाही में उसने 577 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

पहली तिमाही में कुल आय बढ़कर 8,412 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,275 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि निर्यात सहित उसके कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 10.87 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई, जबकि जून 2023 को समाप्त तिमाही में 9.53 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में