टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर में आठ फीसदी घटी

टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर में आठ फीसदी घटी

  •  
  • Publish Date - January 1, 2022 / 10:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2021 में उसकी कुल बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 2,50,933 इकाई रह गई।

टीवीएस मोटर ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2020 के इसी महीने में कुल 2,72,084 इकाइयां बेची थीं।

पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,35,392 इकाई रही, जो दिसंबर 2020 में 2,58,239 इकाई थी। इसमें नौ प्रतिशत की गिरावट हुई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय