Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,कवर्धा: Kawardha News, कवर्धा में कबीरपंथ के अनुयायियों ने आज बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय का घेराव किया और नवागांव में हुई घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कल बुधवार को सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवागांव में कबीर साहेब के पोस्टर को कुछ ग्रामीणों ने फाड़ दिया। इसके अलावा निर्माणाधीन कबीर चबूतरा में तोड़फोड़ किया जिसका वीडियो भी जारी किया, जिससे कभीरपंथियों की भावनाएं आहत हुई हैं।
इसी मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज यह विरोध प्रदर्शन किया गया। कबीरपंथी अनुयायियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Kawardha News: मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब कबीरपंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 12 दिसंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे स्वयं 13 दिसंबर को कवर्धा पहुंचकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस बीच एसपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि फाड़े गए पोस्टर के फोटो और वीडियो के आधार पर जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि इसी मामले में चबूतरा निर्माण के विरोध में दूसरे पक्ष ने कल कवर्धा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर आठ घंटे चक्काजाम किया था। कबीरपंथ के अनुयायियों ने आज बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय का घेराव किया और नवागांव में हुई घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए।