तृणमूल सांसद ने सदन में धूम्रपान कर संसद की गरिमा को कमतर करने का नया रिकॉर्ड बनाया : भाजपा का तंज

तृणमूल सांसद ने सदन में धूम्रपान कर संसद की गरिमा को कमतर करने का नया रिकॉर्ड बनाया : भाजपा का तंज

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 07:18 PM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा बृहस्पतिवार को ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाये जाने के बाद, भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि टीएमसी सांसद ने अपने आचरण से संसद की गरिमा को कमतर करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

भाजपा ने तृणमूल नेतृत्व से यह भी पूछा कि क्या पार्टी अपने उस नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी, या लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करने का इंतजार करेगी।

ठाकुर ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कहा, ‘‘देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है। सदन में क्या ई-सिगरेट पीने की अनुमति है?’’

जब लोकसभा अध्यक्ष ने ‘नहीं’ में जवाब दिया तो ठाकुर ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य पिछले कई दिन से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं।’’

हालांकि, भाजपा सांसद ने किसी सदस्य का नाम नहीं लिया।

उन्होंने इस मामले में आसन से तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अध्यक्ष से अनुरोध किया, ‘‘यह बड़ा विषय है। अभी जांच करवाईए।’’

उनके साथ निशिकांत दुबे, जगदंबिका पाल समेत कुछ अन्य भाजपा सदस्य भी खड़े होकर कार्रवाई की मांग करते देखे गए। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी अपने स्थान पर खड़े थे।

हंगामे के बीच, बिरला ने सभी सदस्यों से संसदीय परंपराओं और संसदीय नियमों का अनुपालन करने का अनुरोध करते हुए भाजपा सांसदों से कहा, ‘‘अगर आपको किसी मुद्दे पर कोई आपत्ति है तो लिखकर दे दें। कोई ऐसा विषय होगा तो कार्रवाई करुंगा।’’

बाद में, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तृणमूल सांसद ने अपने आचरण से संसद की गरिमा को कमतर करने का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।

पूनावाला ने सवाल किया, ‘‘जब प्रथम दृष्टया इतनी बड़ी घटना हुई है, तो क्या वे अपने ही उस सदस्य के खिलाफ समय पर कार्रवाई करेंगे…या वे (लोकसभा) अध्यक्ष के कार्रवाई करने का इंतजार करेंगे?’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोषी सांसद के खिलाफ तृणमूल क्या कार्रवाई करेगी, जिन्होंने सदन और संविधान की गरिमा को कमतर करने की एक नयी कीर्ति स्थापित की है।’’

पूनावाला ने कहा, ‘‘तृणमूल को इसका स्पष्ट जवाब देना चाहिए।’’

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश