टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर 3,64,231 इकाई पर |

टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर 3,64,231 इकाई पर

टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर 3,64,231 इकाई पर

:   Modified Date:  December 1, 2023 / 04:44 PM IST, Published Date : December 1, 2023/4:44 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 3,64,231 इकाई रही।

कंपनी ने पिछले साल नवंबर में यह 2,77,123 वाहन बेचे थे।

टीवीएस मोटर कंपनी के बयान के अनुसार नवंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 3,52,103 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी माह में 2,63,642 इकाई थी। घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़कर 2,87,017 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर 2022 में 1,91,730 इकाई थी।

मोटरसाइकिल की बिक्री 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,72,836 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 1,45,006 इकाई थी। स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 62 प्रतिशत बढ़कर 1,35,749 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 83,679 इकाई थी।

टीवीएस मोटर के अनुसार नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 13,481 इकाइयों की तुलना में घटकर 12,128 इकाई रह गई।

नवंबर में कुल निर्यात घटकर 75,203 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने 84,134 इकाई था।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)