पचास करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

पचास करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

पचास करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 7, 2026 / 05:31 pm IST
Published Date: January 7, 2026 5:31 pm IST

हैदराबाद, सात जनवरी (भाषा) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की 50 करोड़ रुपये की कथित चोरी के अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की हैदराबाद क्षेत्रीय इकाई ने छह जनवरी को दोनों को गिरफ्तार किया।

इसमें कहा गया, ‘‘ ऑरेंज पैसेंजर ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने 28.24 करोड़ रुपये का जीएसटी (जीएसटी) एकत्र किया था लेकिन नियत तारीख से तीन महीने बीत जाने के बाद भी इसे सरकार के पास जमा नहीं कराया था। वहीं अन्य मामले में ट्रिलियन लीड फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चेतन एन. 22 करोड़ रुपये के फर्जी ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ की साजिश रची।’’

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों को सीजीएसटी अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

डीजीजीआई ने कहा कि उसने संगठित जीएसटी चोरी के मामलों में प्रवर्तन कार्रवाई तेज कर दी है। डेटा विश्लेषण और अंतर-एजेंसी सहयोग के माध्यम से प्राप्त विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर संगठित जीएसटी चोरी रैकेट के सरगनाओं के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की गई है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में