दो सरकारी बैंकों के हजारों कर्मचारियों को दिया जा सकता है VRS का ऑफर, सरकार ने लिया निजीकरण करने का फैसला | Two public sector banks to bring VRS for employees before privatisation

दो सरकारी बैंकों के हजारों कर्मचारियों को दिया जा सकता है VRS का ऑफर, सरकार ने लिया निजीकरण करने का फैसला

दो सरकारी बैंकों के हजारों कर्मचारियों को दिया जा सकता है VRS का ऑफर, सरकार ने लिया निजीकरण करने का फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : June 8, 2021/12:49 pm IST

नयी दिल्ली: सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि निजीकरण से पहले ये बैंक अपने कर्मचारियों के लिए आकर्षक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) ला सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश करते समय सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों तथा एक साधारण बीमा कंपनी के निजीकरण का प्रस्ताव किया था। सूत्रों का कहना है कि आकर्षक वीआरएस योजना से निजी क्षेत्र द्वारा इन बैंकों का अधिग्रहण काफी सुगम हो जाएगा।

Read More: बड़ी खबर : माता वैष्णो देवी मंदिर में लगी आग, दूर-दूर तक दिखी आग की लपटें

सूत्रों का कहना है कि वीआरएस के जरिये कर्मचारियों को जबरन बाहर करने का मकसद नहीं है, बल्कि इसके जरिये उन कर्मचारियों को इसका फायदा होगा जो पहले सेवानिवृत्ति लेना चाहते हैं। उन्हें इसके लिए आकर्षक वित्तीय पैकेज मिल सकेगा। नीति आयोग को निजीकरण के लिए बैंको की पहचान का काम सौंपा गया था। आयोग ने कैबिनेट सचिव राजीव गाबा की अगुवाई वाली उच्चस्तरीय समिति को ये नाम सौंप दिए हैं।

Read More: एक्ट्रेस ने इस क्रिकेटर को बताया ‘असली मर्द’, बोलीं ‘उन लम्हों को याद करती हूं, जब वे मेरी फुट मसाज किया करते थे’

विनिवेश पर गठित सचिवों के मुख्य समूह द्वारा संभवत: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया कुछ नाम हैं जिनके निजीकरण पर विचार किया जा सकता है। इस उच्चस्तरीय समिति के अन्य सदस्यों में आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव, व्यय सचिव, कॉरपोरेट मामलों के सचिव, विधि मामलों के सचिव, लोक उपक्रम विभाग के सचिव, निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव और प्रशासनिक विभाग के सचिव शामिल हैं।

Read More: 7th Pay Commission: नहीं बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA? सरकार दे सकती है बड़ा झटका, विरोध की तैयारी में कर्मचारी महासंघ