यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल को भुनाना चाहती है टायर कंपनी सिएट

यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल को भुनाना चाहती है टायर कंपनी सिएट

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 02:43 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 02:43 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड भारत में यात्री वाहन बिक्री में वृद्धि के अवसर भुनाना चाहती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्बन बनर्जी ने कहा कि इससे भविष्य में वाहनों में टायर बदलने (रिप्लेसमेंट) की मांग में भी बढ़ोतरी होगी।

कंपनी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अमेरिका में यात्री वाहन (पीवी) और ट्रक और बस रेडियल (टीबीआर) टायर बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को वृद्धि का एक इंजन बनाने का है।

बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “40 लाख कारों का मतलब अगले दो से तीन वर्षों में टायर मांग में तत्काल वृद्धि होगी। अत: यह एक बहुत अच्छा आंकड़ा है। मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) रिप्लेसमेंट टायर बाजार के लिए बहुत अच्छा संकेत दे रहे हैं।”

वह भारत में यात्री वाहनों की बिक्री में वृद्धि के टायर विनिर्माताओं पर प्रभाव से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे।

भारत में पीवी की बिक्री 2023 में 41.08 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जो 2022 की तुलना में 8.3 प्रतिशत अधिक है।

भाषा अनुराग अजय

अजय