यूको बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 607 करोड़ रुपये

यूको बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 607 करोड़ रुपये

यूको बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 607 करोड़ रुपये
Modified Date: July 21, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: July 21, 2025 1:55 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 607 करोड़ रुपये हो गया।

कोलकाता स्थित बैंक का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 551 करोड़ रुपये रहा था।

यूको बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल आय बढ़कर 7,433 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6,859 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 1,321 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,562 करोड़ रुपये हो गया।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि में बैंक द्वारा अर्जित ब्याज बढ़कर 6,436 करोड़ रुपये हो गया जो गत वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,024 करोड़ रुपये था।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ। जून तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिमों का 2.63 प्रतिशत रह गईं, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 3.32 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए या खराब ऋण सालाना आधार पर 0.78 प्रतिशत से घटकर 0.45 प्रतिशत रह गए।

पहली तिमाही में फंसे हुए ऋणों के लिए प्रावधान हालांकि बढ़कर 463 करोड़ रुपये हो गए जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 397 करोड़ रुपये थे। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 95.76 प्रतिशत से बढ़कर 96.88 प्रतिशत हो गया।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में