उड़ान ने सह-संस्थापक वैभव गुप्ता को सीईओ नियुक्त किया, 18-24 महीने में आईपीओ की योजना

उड़ान ने सह-संस्थापक वैभव गुप्ता को सीईओ नियुक्त किया, 18-24 महीने में आईपीओ की योजना

  •  
  • Publish Date - September 10, 2021 / 05:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) थोक कारोबार से जुड़े ई-कॉमर्स मंच उड़ान ने शुक्रवार को कहा कि उसके सह-संस्थापक वैभव गुप्ता कंपनी के सीईओ बनेंगे और साथ ही कंपनी अगले 18-24 महीने में प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके अन्य दो सह-संस्थापक- आमोद मालवीय और सुजीत कुमार, बोर्ड के सदस्यों के रूप में गुप्ता के साथ मिलकर काम करेंगे।

इसके साथ ही कंपनी ने अपने संगठन को सीईओ के नेतृत्व वाले ढांचे में बदल दिया है। यह बदलाव शुक्रवार से प्रभावी हैं।

बयान में कहा गया कि उड़ान की योजना अगले 18-24 महीने में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध इकाई बनने की है।

उड़ान के सह-संस्थापक और सीईओ वैभव गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में एक लंबा सफर तय किया है, जिसका अब दूसरी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में अनुकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत के लिए सही नींव रखना महत्वपूर्ण है। इस मकसद के साथ ही यह संरचना बनाई गई है, जो संगठन के विकास में मदद करेगी।’’

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर