ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था ने 2024 की अंतिम तिमाही में सामान्य वृद्धि दर्ज की

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था ने 2024 की अंतिम तिमाही में सामान्य वृद्धि दर्ज की

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था ने 2024 की अंतिम तिमाही में सामान्य वृद्धि दर्ज की
Modified Date: February 13, 2025 / 03:58 pm IST
Published Date: February 13, 2025 3:58 pm IST

लंदन, 13 फरवरी (एपी) दिसंबर में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन के बाद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था ने वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में 0.1 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर्ज की।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिसंबर महीने में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान क्रिसमस से पहले पबों का प्रदर्शन विशेष रूप से अच्छा रहा।

 ⁠

इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2024 में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था ने कुल मिलाकर 0.9 प्रतिशत की वृद्धि की।

पिछले हफ्ते, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने वर्ष 2025 के लिए ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के वृद्धि पूर्वानुमान को आधा घटाकर 0.75 प्रतिशत और अपनी मुख्य ब्याज दर को घटाकर 4.5 प्रतिशत कर दिया था।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की लेबर पार्टी सरकार ने आर्थिक वृद्धि को अपना प्रमुख एजेंडा बनाया हुआ है। ऐसे में अगर वृद्धि दर घटती है, तो यह सरकार के लिए निराशाजनक होगा।

एपी पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में