ब्रिटेन में मुद्रास्फीति मार्च में घटी,संभावित रूप से ब्याज दर में एक और कटौती का रास्ता साफ |

ब्रिटेन में मुद्रास्फीति मार्च में घटी,संभावित रूप से ब्याज दर में एक और कटौती का रास्ता साफ

ब्रिटेन में मुद्रास्फीति मार्च में घटी,संभावित रूप से ब्याज दर में एक और कटौती का रास्ता साफ

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 01:15 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 1:15 pm IST

लंदन, 16 अप्रैल (एपी) ब्रिटेन में मार्च में लगातार दूसरे महीने मुद्रास्फीति में गिरावट आई, जिसका मुख्य कारण तेल की कीमतों में कमी माना जा रहा है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

इन आकंड़ों से बैंक ऑफ इंग्लैंड पर अगले महीने ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ने की संभावना है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, मार्च में उपभोक्ता कीमतों में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पिछले महीने के 2.8 प्रतिशत से कम है। यह गिरावट अनुमान से कहीं अधिक है। अधिकतर अर्थशास्त्रियों ने 2.7 प्रतिशत की मामूली गिरावट का अनुमान लगाया था।

हालांकि, मुद्रास्फीति बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। घरेलू ऊर्जा बिल में वृद्धि सहित कई कारकों के कारण अप्रैल में इसके और अधिक बढ़ने के आसार हैं।

अधिकतर अर्थशास्त्रियों का मानना ​​है कि बैंक अपनी मुख्य ब्याज दर को 4.50 प्रतिशत से कम कर सकता है, क्योंकि मुद्रास्फीति के पहले की अपेक्षा कम रहने की संभावना है।

एसेट मैनेजमेंट फर्म एबरडीन के उप मुख्य अर्थशास्त्री ल्यूक बार्थोलोम्यू ने कहा, ‘‘ मई में ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ती जा रही है। वर्ष की दूसरी छमाही में और अधिक ढील दिए जाने का रास्ता साफ होता जा रहा है।’’

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने पिछले साल अगस्त से अभी तक तीन बार पर अपनी मुख्य दर को 16 वर्ष के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत से एक चौथाई प्रतिशत तक कम किया है।

एपी निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)