यूनीलीवर 2030 तक सफाई उत्पादों में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल बंद करेगा | Unilever to stop using fossil fuels in cleaning products by 2030

यूनीलीवर 2030 तक सफाई उत्पादों में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल बंद करेगा

यूनीलीवर 2030 तक सफाई उत्पादों में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल बंद करेगा

यूनीलीवर 2030 तक सफाई उत्पादों में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल बंद करेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: September 2, 2020 6:19 am IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली प्रमुख कंपनी यूनीलीवर ने कहा है कि वह एक अरब यूरो की ‘स्वच्छ भविष्य निवेश पहल’ के तहत 2030 तक स्वच्छता एवं धुलाई उत्पादों में जीवाश्म ईंधन आधारित रसायनों का इस्तेमाल बंद कर देगी।

यूनीलीवर ने कहा कि वह अपने सफाई एवं धुलाई उत्पादों में कार्बन आधारित जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर देगी और उसकी जगह नवीकरणीय कार्बन का उपयोग करेगी।

कंपनी की इस पहले से सर्फ, सनलाइट, विम और डोमेक्स जैसे वैश्विक सफाई और कपड़े धोने के ब्रांडों में बदलाव आएगा।

इस निवेश के जरिए ऐसे उत्पाद विकसित किए जाएंगे जिनके लिए कम पानी की जरूरत हो और जो प्राकृतिक रूप से नष्ट हो जाएं। इसके साथ ही कंपनी 2025 तक नई प्लास्टिक के इस्तेमाल को घटाकर आधा करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

लेखक के बारे में