लखनऊ, 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मक्का खरीद रही है।
यह खरीद 15 जून से प्रारंभ हुई जो 31 जुलाई तक चलेगी। क्रय केंद्रों पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खरीद की जाएगी।
बयान के मुताबिक, विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किसानों से मक्का की खरीद 2225 रुपये प्रति कुंतल पर की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों औरैया आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मक्का किसानों से मक्का की खेती के बारे में जानकारी ली थी और उन्हें भरोसा दिलाया था कि सरकार नियमित रूप से उनकी प्रगति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी।
बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, बहराइच, बलिया, गोंडा, संभल, रामपुर, अयोध्या व मीरजापुर जनपदों में मक्का खरीदा जाएगा।
किसानों का मक्का की बिक्री के लिए एफसीएसडॉटयूपीडॉटजीओवीडॉटइन या मोबाइल ऐप ‘यूपी किसान मित्र’ पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
भाषा जफर निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)