उत्तर प्रदेश सरकार, विजन इंडिया ने कुशल युवाओं को उद्योग से जोड़ने के लिए किया समझौते का नवीनीकरण

उत्तर प्रदेश सरकार, विजन इंडिया ने कुशल युवाओं को उद्योग से जोड़ने के लिए किया समझौते का नवीनीकरण

उत्तर प्रदेश सरकार, विजन इंडिया ने कुशल युवाओं को उद्योग से जोड़ने के लिए किया समझौते का नवीनीकरण
Modified Date: July 20, 2025 / 03:42 pm IST
Published Date: July 20, 2025 3:42 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए कौशल विकास और परामर्श सेवाओं से जुड़ी कंपनी विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लि. के साथ रणनीतिक सहयोग का तीन साल के लिए नवीनीकरण किया है।

कार्यबल समाधान प्रदाता विजन इंडिया ने रविवार को जारी बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशिक्षण निदेशालय में निदेशक अभिषेक सिंह और विजन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक कुमार ने लखनऊ में हस्ताक्षर किए।

तीन साल का यह समझौता ज्ञापन विजन इंडिया और प्रशिक्षण विभाग के बीच समन्वय को सुगम बनाएगा। इसका मकसद छात्र पंजीकरण,डिजिटल प्रशिक्षण और संस्थागत समन्वय के माध्यम से युवाओं को उद्योगों में रोजगार के विभिन्न अवसरों से जोड़ना है।

 ⁠

बयान के अनुसार, इस सहयोग का केंद्र विजन इंडिया द्वारा संचालित नौकरी पोर्टल जस्टजॉब है, जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और डिप्लोमा अभ्यर्थियों के लिए नौकरियों के बारे में सूचना प्रदान करता है। यह पोर्टल विशेष रूप से कुशल युवाओं को उद्योग की मांग के अनुरूप वास्तविक समय में उपयुक्त अवसर से जोड़ने के लिए तैयार किया गया है।

इस मौके पर विजन इंडिया के सीईओ विवेक कुमार ने कहा, “जस्टजॉब पोर्टल के जरिये हमारा मिशन देश के कुशल युवाओं को भारत के सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों से जोड़ना है। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यह निरंतर साझेदारी हमें अपना प्रभाव बढ़ाने और रोजगार तक समान पहुंच सुनिश्चित करने में मदद करेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में