DA Hike Latest News: नए साल से पहले इन कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 8% बढ़ोतरी की घोषणा
Regular Employees DA Hike Latest News: UPSRTC ने नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की 8% की बढ़ोतरी UPSRTC Employees DA Hike
UPSRTC ने नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की 8% की बढ़ोतरी/ Image Credit: File
Regular Employees DA Hike Latest News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से पहले रोडवेज कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां.. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने रेगुलर कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। बता दें कि, अभी तक यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) के कर्मचारियों को 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था, लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है।
Read More: Winter Session of Parliament: ‘टीशर्ट पहनकर संसद में तमाशा करते हैं…’ राहुल गांधी पर भड़की मोदी सरकार, इधर प्रियंका बोलीं- किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहता सत्ता पक्ष
15,843 नियमित कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि, इस बढ़ोतरी से UPSRTC पर 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मंत्री ने बताया कि 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल की तरफ से दिया जा चुका है। यह शासन स्तर पर विचाराधीन है। मंहगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये अधिकतम सीमा की बजाय 25 लाख रुपये तक मिल सकेगी। मंहगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारी नए जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे, जिसका लाभ परिवहन निगम को मिलेगा।
Read More: CG Rojgar Samachar: छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इस कॉलेज में मंगाए गए हैं आवेदन, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
CSR फंड का यूज करने की अपील
UPSRTC के एमडी मसूद अली सरवर ने महाकुंभ 2025 के दौरान यात्री सुविधाओं के लिए प्राइवेट कंपनियों से उनके सीएसआर फंड का यूज करने का अनुरोध किया है। प्रस्तावित सुविधाओं में पानी के एटीएम, थीम वाले गेट, पूछताछ डिस्प्ले, बेंच, माइक्रोफोन, कंबल, डस्टबिन और स्थायी बस स्टॉप पर साइनेज शामिल हैं। इस प्रस्ताव को SBI, HDFC, PNB, कोटक महिंद्रा, इंडियन ऑयल और सेंट्रल बैंक आदि को भेजा गया है।
Read More: Retirement Age News Latest Update: 62 साल तक नौकरी नहीं कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी, 55 की उम्र में ही हो जाएंगे रिटायर, मंत्रिमंडल की बैठक में बनी सहमति
कर्मचारियों ने किया फैसले का स्वागत
परिवहन निगम के रेगुलर कर्मचारियों ने 8% महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। कर्मचारी नेताओं ने सरकार की तरफ से लिये गए इस फैसले पर कहा कि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर परिवहन निगम को ध्यान देना चाहिए। महंगाई का असर सभी कर्मचारियों पर पड़ रहा है, उन्होंने कहा संविदा कर्मचारियों पर निगम को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उनके लिए भी परिवहन निगम को अच्छी योजनाएं लानी चाहिए, जिससे वे अपना बेहतर जीवन यापन कर सकें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



