CG Rojgar Samachar: छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इस कॉलेज में मंगाए गए हैं आवेदन, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इस कॉलेज में मंगाए गए हैं आवेदन, CG Rojgar Samachar: Recruitment of Assistant Professor of Music College Jagdalpur

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 10:26 AM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 12:30 PM IST

CG Rojgar Samachar। Image Soruce:- File

जगदलपुर: CG Rojgar Samachar नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय जगदलपुर के प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापक अतिथि व्याख्याता के हिन्दी विषय के रिक्त पद के विरूद्ध 01 पद (वैकल्पिक व्यवस्था के तहत) अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता-अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

Read More : Ration Card New Rule: मुफ्त राशन योजना के नियमों में बदलाव! नए साल से इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन, कार्ड को रद्द करेगी सरकार 

CG Rojgar Samachar यह अध्यापन व्यवस्था अतिथि व्याख्याता के पी-एच.डी. कोर्सवर्क में जाने के कारण 06 माह के लिये रिक्त हुआ है, जो आगामी 06 माह के लिये अध्यापन व्यवस्था के लिए नियुक्त किया जाएगा। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन 16 दिसंबर 2024 सायं 05 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय जगदलपुर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत विज्ञापन संस्था के नोटिस बोर्ड, महाविद्यालय की वेबसाईट www.govtdgcjdp.edu.in में अपलोड किया गया है। जिससे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Read More : Retirement Age News Latest Update: 62 साल तक नौकरी नहीं कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी, 55 की उम्र में ही हो जाएंगे रिटायर, मंत्रिमंडल की बैठक में बनी सहमति

FAQ: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती जगदलपुर छत्तीसगढ़

1. इस भर्ती के लिए योग्यता क्या है?
अतिथि व्याख्याता पद के लिए आवेदनकर्ताओं के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार योग्यता (NET/SET या पीएचडी) होनी चाहिए।

2. आवेदन कैसे करें?
आप आवेदन पत्र को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से महाविद्यालय के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है।

3. भर्ती प्रक्रिया कब तक पूरी होगी?
भर्ती प्रक्रिया आवेदन प्राप्ति के बाद शुरू होगी, और चयनित उम्मीदवारों को अगले 6 महीनों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

4. भर्ती से संबंधित जानकारी कहां से प्राप्त करें?
नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, जगदलपुर की वेबसाइट (www.govtdgcjdp.edu.in) पर विस्तृत विज्ञापन और जानकारी उपलब्ध है।

5. क्या यह पद स्थायी है?
नहीं, यह पद 6 महीने के लिए अस्थायी तौर पर अतिथि व्याख्याता के रूप में भरा जाएगा।


नोट: उम्मीदवारों को समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपने दस्तावेज और आवेदन पत्र जमा करने की सलाह दी जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp