अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती जारी, पर पिछली तिमाही में वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती जारी, पर पिछली तिमाही में वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती जारी, पर पिछली तिमाही में वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत
Modified Date: January 26, 2023 / 09:18 pm IST
Published Date: January 26, 2023 9:18 pm IST

वाशिंगटन, 26 जनवरी (एपी) अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.9 प्रतिशत रही। यह वृद्धि दर तब हुई है जब ब्याज दर में वृद्धि से अर्थव्यवस्था पर दबाव है और मंदी को लेकर विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं।

वाणिज्य विभाग के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत रही। हालांकि यह पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.2 प्रतिशत के मुकाबले कम है।

 ⁠

ज्यादातर अर्थशास्त्रियों का मानना है कि मौजूदा तिमाही में अर्थव्यवस्था और धीमी हो जाएगी और साल के मध्य तक कम से कम हल्की मंदी में आ जाएगी।

पिछली तिमाही में उपभोक्ता खर्च बढ़ने और कारोबारियों के सामान का भंडार बनाये जाने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला। सरकार के खर्च ने भी सकल घरेलू उत्पाद को आगे बढ़ाने में मदद की।

भाषा एपी राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में