अमेरिका की मुद्रास्फीति जून में 2.7 प्रतिशत पर, चार माह का उच्चस्तर

अमेरिका की मुद्रास्फीति जून में 2.7 प्रतिशत पर, चार माह का उच्चस्तर

अमेरिका की मुद्रास्फीति जून में 2.7 प्रतिशत पर, चार माह का उच्चस्तर
Modified Date: July 15, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: July 15, 2025 7:13 pm IST

वाशिंगटन, 15 जुलाई (एपी) अमेरिका में पिछले महीने मुद्रास्फीति चार माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान गैस, खाद्य वस्तुओं और किराना सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

अमेरिकी श्रम विभाग ने मंगलवार को कहा कि जून में उपभोक्ता कीमतों में सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मई में यह आंकड़ा 2.4 प्रतिशत था। इस तरह मासिक आधार पर कीमतों में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 ⁠

बढ़ती मुद्रास्फीति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक राजनीतिक चुनौती है, जिन्होंने अपने चुनावी अभियान में महंगाई को कम करने का वादा किया था।

उच्च मुद्रास्फीति के चलते हो सकता है कि फेडरल रिजर्व अल्पकालिक ब्याज दरों में कटौती न करे, जबकि ट्रंप ऐसा करने की जोरदार मांग कर रहे हैं।

एपी पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में