अमेरिकी शुल्क वैश्विक परिदृश्य के लिए बड़े जोखिम पेश करते हैं:आईएमएफ प्रबंध निदेशक
अमेरिकी शुल्क वैश्विक परिदृश्य के लिए बड़े जोखिम पेश करते हैं:आईएमएफ प्रबंध निदेशक
वाशिंगटन, चार अप्रैल (एपी) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि सुस्त वैश्विक वृद्धि के समय अमेरिकी शुल्क की घोषणा ‘‘ स्पष्ट रूप से वैश्विक परिदृश्य के लिए बड़े जोखिम पेश करती है।’’
जॉर्जीवा ने बयान में कहा, ‘‘ ऐसे कदमों से बचना जरूरी है जो विश्व अर्थव्यवस्था को और नुकसान पहुंचा सकते हैं। हम अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों से अपील करते हैं कि वे व्यापार तनाव को खत्म करने और अनिश्चितता को कम करने के लिए रचनात्मक रूप से काम करें।’’
आईएमएफ और विश्व बैंक इस महीने के अंत में विश्व आर्थिक परिदृश्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। इस दौरान अमेरिकी शुल्क पर भी चर्चा की जाएगी।
एपी निहारिका
निहारिका

Facebook



