शिव नाडर और मल्लिका श्रीनिवासन को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड देगा यूएसआईबीसी

शिव नाडर और मल्लिका श्रीनिवासन को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड देगा यूएसआईबीसी

शिव नाडर और मल्लिका श्रीनिवासन को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड देगा यूएसआईबीसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: September 30, 2021 12:35 pm IST

Shiv Nadar and Mallika Srinivasan award winner

वाशिंगटन, 30 सितंबर (भाषा) प्रमुख भारतीय कारोबारियों शिव नाडर और मल्लिका श्रीनिवासन को भारत केंद्रित एक शीर्ष व्यापार वकालत समूह ने 2021 के अपने ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के लिए चुना है।

यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने बृहस्पतिवार को पुरस्कार के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस शिव नाडर और ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन के चयन की घोषणा की।

 ⁠

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों शीर्ष कारोबारियों को छह-सात अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले 2021 इंडिया आइडियाज समिट में सम्मानित किया जाएगा।

इसमें कहा गया कि 2007 से हर साल दिए जा रहे ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड्स अमेरिका और भारत के शीर्ष कॉर्पोरेट अधिकारियों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया है और देशों के बीच रणनीतिक एवं आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभायी है।

यूएसआईबीसी ने कहा, ‘इन पुरस्कारों के साथ हम शिव नाडर और मल्लिका श्रीनिवासन दोनों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दे रहे हैं।’

भाषा प्रणव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में