यूएसआईबीसी ने भारत-अमेरिका के बीच बेका करार का स्वागत किया

यूएसआईबीसी ने भारत-अमेरिका के बीच बेका करार का स्वागत किया

यूएसआईबीसी ने भारत-अमेरिका के बीच बेका करार का स्वागत किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: October 28, 2020 3:20 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका- भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने भारत-अमेरिका के बीच मूलभूत विनिमय और सहयोग करार (बेका) पर हस्ताक्षर का स्वागत किया है। यूएसआईबीसी ने बुधवार को कहा कि इस करार के अनुकूल प्रावधानों से भारत के लिए अमेरिका के सैन्य मंच पर अधिग्रहण को प्रोत्साहन मिलेगा।

भारत और अमेरिका ने बेका करार पर हस्ताक्षर किए हैं। यह करार दोनों देशों की 2प्लस2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के तीसरे संस्करण के दौरान किया गया। इस समझौते से उच्चस्तर की सैन्य प्रौद्योगिकी, वर्गीकृत सैटेलाइट आंकड़ों और महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा किया जा सकेगा।

यूएसआईबीसी ने दोनों देशों की सरकारों को सालाना 2प्लस2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के तीसरे संस्करण के लिए बधाई दी है।

 ⁠

यूएसआईबीसी ने कहा कि इस तरह की उच्चस्तरीय चर्चा ने द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने में मदद की है। यह अमेरिका-भारत के बीच सुरक्षा सहयोग के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।

यूएसआईबीसी ने कहा, ‘‘हम विशेषरूप से बुनियादी विनिमय एवं सहयोग करार पर दस्तखत का स्वागत करते हैं। भारत के 2016 में अमेरिका का प्रमुख रक्षा भागीदार बनने के बाद दोनों देशों के बीच हुए अनुकूल रक्षा करारों की श्रृंखला में यह अंतिम समझौता है।’’

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में