‘पंप स्टोरेज पावर’ परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है उत्तर प्रदेश सरकार

‘पंप स्टोरेज पावर’ परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है उत्तर प्रदेश सरकार

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 11:28 AM IST

लखनऊ, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने पंप स्टोरेज पावर (पीएसपी) परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

सरकार ने सोमवार को यहां एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अंतर-राज्यीय जल आवंटन एवं भूमि संबंधी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) दीपक कुमार ने की।

यहां ‘इन्वेस्ट यूपी’ के कार्यालय में आयोजित बैठक में अनुमोदित ‘पंप स्टोरेज पावर’ (पीएसपी) के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए नियामक एवं प्रक्रियात्मक मुद्दों को हल करने पर चर्चा हुई।

चर्चाओं में अंतर-राज्यीय जल-बंटवारे की स्थापित व्यवस्थाओं का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया गया, साथ ही भविष्य की परियोजना आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ‘बेसिन’ राज्यों के बीच सहयोगात्मक तंत्रों की संभावनाओं का पता लगाने पर भी जोर दिया गया।

इसके अलावा वन एवं राजस्व अभिलेखों से संबंधित भूमि मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

भूमि के मुद्दे पर दीपक कुमार ने वन एवं राजस्व विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए परामर्श बैठकों का आयोजन करने तथा ‘पंप स्टोरेज पावर’ परियोजनाओं हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भाषा

आनन्‍द निहारिका

निहारिका