वरुण बेवरेजेज का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़ा

वरुण बेवरेजेज का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 04:25 PM IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) पेप्सिको की सबसे बड़ी बॉटलिंग फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज लि. (वीबीएल) का दिसंबर में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 195.64 करोड़ रुपये हो गया है।

वीबीएल जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 143.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,817.61 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,730.98 करोड़ रुपये थी।

चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय 3,607.43 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 3,862.25 करोड़ रुपये था।

भाषा

योगेश अजय

अजय