वीईसीवी की बिक्री दिसंबर में 25.8 प्रतिशत बढ़कर 6,154 इकाई पर

वीईसीवी की बिक्री दिसंबर में 25.8 प्रतिशत बढ़कर 6,154 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - January 1, 2022 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) की बिक्री दिसंबर, 2021 में 25.8 प्रतिशत बढ़कर 6,154 इकाई पर पहुंच गई। वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम ने दिसंबर, 2020 में 4,892 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में 28.1 प्रतिशत बढ़कर 4,687 इकाई से 6,002 इकाई पर पहुंच गई।

घरेलू बाजार में आयशर ट्रकों और बसों की बिक्री 27.6 प्रतिशत बढ़कर 5,192 इकाई रही, जो दिसंबर, 2020 में 4,069 इकाई रही थी।

कंपनी ने दिसंबर, 2021 में 810 आयशर ट्रकों और बसों का निर्यात किया, जो एक साल पहले समान अवधि के 618 इकाई से 31.1 प्रतिशत अधिक है।

समीक्षाधीन महीने में कंपनी की वोल्वो ट्रकों की बिक्री 152 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने 205 के आंकड़े से 25.9 प्रतिशत कम है।

भाषा अजय

अजय पाण्डेय

पाण्डेय