नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की अक्टूबर में कुल बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 7,486 इकाई रही।
आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वोल्वो ग्रुप तथा आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने अक्टूबर, 2022 में 6,038 वाहन बेचे थे। अक्टूबर, 2023 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 7,278 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 208 इकाइयां शामिल हैं।
घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के 7,077 ट्रक और बस बेचे गए। अक्टूबर, 2022 में यह आंकड़ा 5,555 इकाई था।
आयशर ब्रांड के ट्रक और बस का निर्यात अक्टूबर, 2022 में 356 इकाइयों से 43.5 प्रतिशत घटकर 201 इकाई रहा।
भाषा निहारिका अजय
अजय