वीईसीवी की अप्रैल में बिक्री 27.3 प्रतिशत बढ़कर 6,846 इकाई

वीईसीवी की अप्रैल में बिक्री 27.3 प्रतिशत बढ़कर 6,846 इकाई

वीईसीवी की अप्रैल में बिक्री 27.3 प्रतिशत बढ़कर 6,846 इकाई
Modified Date: May 1, 2025 / 03:49 pm IST
Published Date: May 1, 2025 3:49 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की कुल बिक्री अप्रैल 2025 में सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़कर 6,846 इकाई हो गई।

वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने अप्रैल 2024 में 5,377 इकाइयां बेची थीं।

आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल 2025 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 6,717 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 129 इकाइयां शामिल हैं।

 ⁠

घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में, आयशर ब्रांड के ट्रक तथा बस की बिक्री पिछले महीने 6,257 इकाई रही, जो अप्रैल 2024 की 4,898 इकाइयों की तुलना में 27.7 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी सूचना के अनुसार, आयशर ब्रांड के ट्रक और बस का निर्यात अप्रैल 2024 में 356 इकाई के मुकाबले 29.2 प्रतिशत बढ़कर 460 इकाई हो गया।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में