वीईसीवी की बिक्री अगस्त में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7167 इकाई

वीईसीवी की बिक्री अगस्त में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7167 इकाई

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 02:21 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7,167 इकाई हो गई।

वोल्वो समूह एवं आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने अगस्त 2024 में 6,543 इकाइयां बेची थीं।

आयशर मोटर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अगस्त 2025 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 6,924 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 243 इकाइयां शामिल हैं।

घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के ट्रक व बस की पिछले महीने 6,331 इकाइयां बिकीं, जो अगस्त 2024 में 6,023 इकाइयों से पांच प्रतिशत अधिक है।

आयशर ब्रांड ट्रक व बस का निर्यात अगस्त 2024 में 255 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 593 इकाई हो गया।

भाषा निहारिका

निहारिका