वेदांता ने बीपीसीएल में सरकारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अभिरुचि पत्र दाखिल किया

वेदांता ने बीपीसीएल में सरकारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अभिरुचि पत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 09:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) वेदांता समूह ने बुधवार को कहा कि उसने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में सरकार की हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रारंभिक अभिरुचि पत्र (ईओआई) दाखिल कर दिया है।

भारत के दूसरे सबसे बड़े ईंधन रिटेलर कंपनी में वेदांत की दिलचस्पी उसके अपने मौजूदा तेल और गैस कारोबार के साथ तालमेल रहने के कारण है।

सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है और इसके लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर थी।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘बीपीसीएल के लिए वेदांत का ईओआई हमारे मौजूदा तेल और गैस कारोबार के साथ संभावित तालमेल का मूल्यांकन करने के लिए है।’’

सरकार ने बोली लगाने के समाप्ति के मौके पर कहा था कि कई अभिरुचि पत्र प्राप्त हुए हैं। हालांकि, उसने बोली लगाने वालों की पहचान उजागर नहीं की।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय