वेदांता रिसोर्सेज की बीते वित्त वर्ष में 4.6 अरब डॉलर की कर-पूर्व आय रही

वेदांता रिसोर्सेज की बीते वित्त वर्ष में 4.6 अरब डॉलर की कर-पूर्व आय रही

वेदांता रिसोर्सेज की बीते वित्त वर्ष में 4.6 अरब डॉलर की कर-पूर्व आय रही
Modified Date: June 8, 2023 / 10:45 pm IST
Published Date: June 8, 2023 10:45 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष में 4.6 अरब डॉलर की कर-पूर्व आमदनी की जबकि 2.8 अरब डॉलर का पूर्व-पूंजीगत व्यय मुक्त नकद प्रवाह रहा।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसकी कर-पूर्व एबिटा आय अब तक की दूसरी सर्वाधिक है, वहीं पूर्व-पूंजीगत व्यय नकद प्रवाह अभी तक का सर्वाधिक है।

 ⁠

कंपनी ने कहा, “वेदांता की वित्त वर्ष 2022-23 में 4.6 अरब डॉलर की कर-पूर्व आय रही। इस दौरान पूंजीगत व्यय से पहले मुख्य नकद प्रवाह 2.8 अरब डॉलर किया। वेदांता का सकल ऋण मार्च, 2023 तक 12 महीनों में 9.8 अरब डॉलर से गिरकर 7.8 अरब डॉलर रह गया।”

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में