वेदांता का शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, इस वर्ष अब तक 35 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

वेदांता का शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, इस वर्ष अब तक 35 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 07:02 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) तेल और धातु क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर में अब तक 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर इस साल 35.29 प्रतिशत बढ़ चुका हैं। कारोबार के दौरान यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 607.65 रुपये पर पहुंच गया।

पिछले 13 कारोबारी सत्रों से कंपनी के शेयर में उछाल जारी है। इस दौरान वेदांता शेयर 17.44 प्रतिशत उछला है।

पिछले सप्ताह मंगलवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने वेदांता को पांच अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित करने की योजना को मंजूरी दे दी।

समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का शेयर भी कारोबार के दौरान अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 646 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर में इस साल अबतक 43.50 प्रतिशत की तेजी आई है।

भाषा योगेश रमण

रमण