भारत में उद्यम पूंजी निवेश जून तिमाही में 3.5 अरब डॉलर पर: केपीएमजी

भारत में उद्यम पूंजी निवेश जून तिमाही में 3.5 अरब डॉलर पर: केपीएमजी

भारत में उद्यम पूंजी निवेश जून तिमाही में 3.5 अरब डॉलर पर: केपीएमजी
Modified Date: July 21, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: July 21, 2025 9:11 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) भारत में उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 355 सौदों के साथ 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।

केपीएमजी की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इससे पिछली मार्च तिमाही में 456 सौदों के साथ 2.8 अरब डॉलर का वीसी निवेश हुआ था।

केपीएमजी वेंचर पल्स दूसरी तिमाही 2025 रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में निवेश के लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) सबसे लोकप्रिय क्षेत्रों में एक बना हुआ है।

 ⁠

केपीएमजी इंडिया के भागीदार नितीश पोद्दार ने कहा, ‘‘भारत के उद्यम पूंजी परिवेश ने 2025 की दूसरी तिमाही में लचीलापन दिखाया और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद वित्तपोषण में वृद्धि हुई। फिनटेक, हेल्थटेक और लॉजिस्टिक जैसे प्रमुख क्षेत्रों ने निवेशकों की गहरी रुचि देखी गई।’’

तकनीक आधारित स्वास्थ्य सेवा मंच पीबी हेल्थकेयर ने 21.8 करोड़ डॉलर का शुरुआती दौर का वित्तपोषण जुटाया। यह 2025 की दूसरी तिमाही में भारत का सबसे बड़ा वीसी निवेश था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में