उपराष्ट्रपति रविवार को लेखापरीक्षा दिवस का शुभारंभ करेंगे

उपराष्ट्रपति रविवार को लेखापरीक्षा दिवस का शुभारंभ करेंगे

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 08:34 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन रविवार को कैग के लेखापरीक्षा दिवस का शुभारंभ करेंगे।

कैग के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष का आयोजन भारत के उपराष्ट्रपति के मुख्य अतिथि के रूप में विशेष उपस्थिति के साथ, शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाने की संस्था की यात्रा में एक महत्वपूर्ण चरण को दर्शाता है।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के संजय मूर्ति भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

भारत का कैग संस्थान दुनिया के सबसे पुराने और सबसे सम्मानित सार्वजनिक लेखा परीक्षा संस्थानों में एक है। इसकी शुरुआत भारत में ब्रिटिश क्राउन के महालेखा परीक्षक पद से हुई है, जिसे भारत सरकार अधिनियम, 1858 के तहत स्थापित किया गया था।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय