वीडियोकॉन के ऋणदाताओं का ट्विन स्टार की बोली पर पुनर्विचार की अनुमति का आग्रह

वीडियोकॉन के ऋणदाताओं का ट्विन स्टार की बोली पर पुनर्विचार की अनुमति का आग्रह

  •  
  • Publish Date - October 6, 2021 / 11:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) वीडियोकॉन समूह के ऋणदाताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से उन्हें कर्ज के बोझ से दबे समूह के लिए ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज की बोली पर पुनर्विचार करने की अनुमति देने की अपील की।

इससे पहले ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज वीडियोकॉन समूह की 13 कंपनियों के लिए अधिग्रहण के लिए विजेता बोलीदाता के रूप में उभरी थी।

ऋणदाताओ की समिति (सीओसी) की ओर से उपस्थित सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान एनसीएलएटी से पुरानी स्थिति को बहाल करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऋणदाताओं के लिए 11 दिसंबर, 2020 की स्थिति बहाल की जानी चाहिए।

11 दिसंबर को सीओसी ने मतदान की प्रक्रिया को पूरा कर लिया था और ट्विन स्टार की समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी। समय की कमी की वजह से अब अपीलीय न्यायाधिकरण इस मामले की अगली सुनवाई 28 और 29 अक्टूबर को करेगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण