विद्या वायर्स के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन मिला 8.26 गुना अभिदान
विद्या वायर्स के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन मिला 8.26 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) विद्या वायर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 8.26 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 300 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 4,33,34,009 शेयर की पेशकश के मुकाबले 35,78,70,240 शेयर के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह इसे 8.26 गुना अभिदान मिला।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) श्रेणी को 11.45 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 10 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 1.30 प्रतिशत अभिदान हासिल हुआ।
विद्या वायर्स लिमिटेड के आईपीओ को बुधवार को बोली के पहले दिन 2.89 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने अपने 300 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए 48 से 52 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
आईपीओ अभिदान के लिए पांच दिसंबर तक खुला रहेगा।
कंपनी का आईपीओ 274 करोड़ रुपये के नए शेयर और 26 करोड़ रुपये के 50.01 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
विद्या वायर्स महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए ‘वाइंडिंग’ एवं चालकता उत्पादों की सबसे बड़ी विनिर्माताओं में से एक है।
भाषा योगेश निहारिका
निहारिका

Facebook



