विजय गोयल ने टीएचडीएस इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतिरिक्त भार संभाला

विजय गोयल ने टीएचडीएस इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतिरिक्त भार संभाला

विजय गोयल ने टीएचडीएस इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतिरिक्त भार संभाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: May 2, 2021 10:10 am IST

नई दिल्ली, दो मई (भाषा) विद्युत कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने रविवार को कहा कि विजय गोयल ने उसके अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त पद भार संभाल लिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘विजय गोयल ने 01 मई 2021 ( शनिवार) को कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है।’

 ⁠

गोयल टीएचडीसीआईएल के निदेशक (पर्सनल) पद पर बने रहेंगे। वर्ष 1990 में एनएचपीसी से वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी सेवा शुरू की। उनको मानव संसाधन प्रबंधन में 35 वर्ष का अनुभव हैं।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी ने मार्च 2020 में 7,500 करोड़ रुपये में टीएचडीसीआईएल में सरकार की 74.49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

भाषा

जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में