विस्ट्रॉन संयंत्र में हिंसा का आईफोन के विनिर्माण पर मामूली असर होगा: उद्योग सूत्र

विस्ट्रॉन संयंत्र में हिंसा का आईफोन के विनिर्माण पर मामूली असर होगा: उद्योग सूत्र

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी आईटी कंपनी एपल के लिए विनिर्माण करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन के बेंगलुरु के करीब स्थित संयंत्र में कर्मचारियों द्वारा हिंसा करने के चलते आईफोन के विनिर्माण पर मामूली असर होगा। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कर्मचारियों ने शनिवार को ‘‘वेतन न मिलने पर’’ उपद्रव मचाया था। ये कर्मचारी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन के लिए काम करते हैं, जिसका मुख्यालय ताइवान में है।

एक उद्योग सूत्र ने पीटीआई-भाषा को कहा, ‘‘हिंसा का आईफोन के विनिर्माण पर मामूली असर होगा। विस्ट्रॉन के कोलार संयंत्र में सिर्फ आईफोन एसई 2020 बनाया जाता है। बाजार में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। विस्ट्रॉन के भारत में और भी संयंत्र हैं, और अगर उक्त संयंत्र प्रभावित बना रहता है तो दूसरे संयंत्रों में आंशिक उत्पादन स्थानांतरित किया जा सकता है।’’

एपल और विस्ट्रॉन ने इस संबंध में भेजे गए सवालों के जवाब नहीं दिए।

इससे पहले शनिवार को पुलिस ने बताया था कि कोलार जिले के नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाई के कर्मचारियों ने परिसर में कारों को पलट दिया और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ‘वेतन’ संबंधी मसलों को लेकर कर्मचारियों ने पथराव किया, खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, गाड़ियों, फर्नीचर, कंप्यूटर और लैपटॉप को नुकसान पहुंचाया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय