विस्तार ने विरोध जताने के लिए भरा 70 लाख रुपये का जुर्माना

विस्तार ने विरोध जताने के लिए भरा 70 लाख रुपये का जुर्माना

विस्तार ने विरोध जताने के लिए भरा 70 लाख रुपये का जुर्माना
Modified Date: February 6, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: February 6, 2023 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विस्तार एयरलाइन पर पिछले साल मार्ग वितरण दिशानिर्देशों (आरडीजी) का पालन करने में विफल रहने पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था जिसका भुगतान उसने ‘विरोध स्वरूप’ किया था।

एयरलाइन ने एक बयान में इस प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि वह पिछले कई वर्षों से आरडीजी का पूरी तरह अनुपालन कर रही है और केवल एक बार ऐसा नहीं कर पाई थी।

आरडीजी के तहत, एयरलाइनों को उत्तर-पूर्व समेत कम उड़ानों वाले क्षेत्रों के लिए निश्चित संख्या में उड़ानें संचालित करनी होती हैं।

 ⁠

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तार पर पिछले साल अक्टूबर में आरडीजी का पालन नहीं करने पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

विस्तार ने अपने बयान में कहा कि उसने अपना विरोध जताने के लिए इस जुर्माना राशि का भुगतान किया था। इसके साथ ही उसने पूर्वोत्तर क्षेत्र में आरडीजी प्रावधानों से कहीं अधिक क्षमता तैनात करने की बात भी कही।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में