वीएमएस टीएमटी आईपीओ को पहले दिन आठ गुना से अधिक बोलियां मिलीं
वीएमएस टीएमटी आईपीओ को पहले दिन आठ गुना से अधिक बोलियां मिलीं
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) टीएमटी बार विनिर्माता वीएमएस टीएमटी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के पहले दिन आठ गुना से ज्यादा बोलियां मिली हैं।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीन दिवसीय आरंभिक शेयर बिक्री में 1,23,00,000 शेयरों के मुकाबले 10,32,66,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 8.40 गुना अभिदान है।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 13.78 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के मामले में 6.56 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 7.09 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
वीएमएस टीएमटी लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से लगभग 27 करोड़ रुपये जुटाए।
148.50 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन 19 सितंबर तक दिये जा सकेंगे। इसका मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह आईपीओ पूरी तरह से 1.50 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है।
नए निर्गम से प्राप्त 115 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण चुकाने और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



