विवादास्पद रेडएक्स प्लान से पीछे हटी वोडाफोन आइडिया, ट्राई के सुपुर्द की संशोधित योजना

विवादास्पद रेडएक्स प्लान से पीछे हटी वोडाफोन आइडिया, ट्राई के सुपुर्द की संशोधित योजना

विवादास्पद रेडएक्स प्लान से पीछे हटी वोडाफोन आइडिया, ट्राई के सुपुर्द की संशोधित योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: September 17, 2020 4:48 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) दूरसंचार नियामक के नोटिस के बाद दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने तीव्र गति से डेटा उपलब्ध कराने वाली विवादास्पद शुल्क योजना को वापस ले लिया और इसके स्थान पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को संशोधित योजना सौंपी है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी।

ट्राई ने इस प्लान को लेकर कंपनी को पिछले महीने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ट्राई का कहना था कि इस प्लान में पारदर्शिता की कमी है और यह भ्रामक है तथा नियामकीय रूपरेखा के अनुकूल नहीं है।

सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ने अब ट्राई को नया रेडएक्स प्लान सौंपा है। कंपनी ने संशोधित प्लान में तेज इंटरनेट स्पीड के दावे को हटा दिया है। यही विवाद की मुख्य वजह थी जिसे हटा दिया गया है।

 ⁠

कंपनी की वेबसाइट भी रेडएक्स प्लान के साथ अब तेज डेटा स्पीड का दावा नहीं कर रही है। इसके बजाय वेबसाइट पर अब नेटफ्लिक्स व अमेजन प्राइम जैसे एंटरटेनमेंट फीचर, यात्रा सविधाएं, आवागमन सुविधाएं तथा अन्य लाभ पर जोर दिया गया है।

कंपनी इससे पहले विज्ञापनों में तरजीही 4जी नेटवर्क के लिये तेज डेटा स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा का दावा करती रही है। सूत्र ने कहा कि कंपनी ने संशोधित रेडएक्स प्लान में इस दावे को हटा लिया है।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस बारे में संपर्क किये जाने पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

उल्लेखनीय है कि ट्राई कंपनी की इस पेशकश की जांच कर रहा था। जांच के बाद नियामक ने 25 अगस्त को कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया था कि उसके रेडएक्स शुल्क योजना में नियामकीय कायदे कानूनों का उल्लंघन करने को लेकर क्यों न कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये। इसमें कहा गया था कि इस शुल्क योजना में पारदर्शिता की कमी है और यह भ्रामक है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में