लगातार कम हो रहे Vodafone-Idea के यूजर्स, BSNL यूनियन के इस फॉर्मूले से चमक उठेगी किस्मत, केंद्रीय मंत्री को लिखा खत

BSNL new formula ready: जनरल सेक्रेटरी पी अभिमन्यू ने टेलीकॉम मिनिस्टर को पत्र लिखकर Vodafone-Idea के 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है।

  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 10:46 PM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 10:46 PM IST

BSNL new formula ready : BSNL देश की पुरानी टेलीकॉम कंपनी है। आज भी सरकारी कर्मचारियों के पास BSNL का सहारा होता है। तो वहीं Vodafone-Idea आज विलुप्त हो रहा है। इस बीच, BSNL यूनियन एक नया फॉर्मूला लेकर आया है। बता दें कि Jio और Airtel के बढ़ते दबदबे की वजह से Vodafone-idea के यूजर्स कम हो रहे हैं। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी BSNL के कर्मचारी यूनियन ने वोडाफोन-आइडिया को मार्केट में बनाए रखने के लिए प्लान बनाया है। बीएसएनएल यूनियन ने केन्द्रीय टेलिकॉम और आईटी मिनिस्टर अश्विणी वैष्णव को पत्र लिखकर वोडाफोन-आइडिया के घट रहे यूजर्स को बनाए रखने के लिए सुझाव दिए हैं।

read more : Cheapest Data Plan: जियो या एयरटेल.. 199 रुपये के रिचार्ज पर किसमें मिलेगी सबसे ज्यादा वैलिडिटी? देखें यहां 

जनरल सेक्रेटरी पी अभिमन्यू ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा खत

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL कर्मचारी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी पी अभिमन्यू ने टेलीकॉम मिनिस्टर को पत्र लिखकर Vodafone-Idea के 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है। अपने पत्र में BSNL यूनियन के बताया कि 4G नेटवर्क नहीं होने की वजह से यूजर्स बड़ी मात्रा में प्रतिद्वंदी नेटवर्क (एयरटेल और जियो) में अपना नंबर पोर्ट करवा रहे हैं। ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस भी यूजर्स को मुहैया करवा रही है।

BSNL यूनियन चाहती है कि उन्हें Vodafone-Idea का 4G नेटवर्क एक्सेस करने का मौका मिले, जिसकी वजह से यूजर्स को रिटेन किया जा सकेगा। यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि वोडाफोन-आइडिया में भारत सरकार का सबसे बड़ा 33.1 प्रतिशत का शेयर है। ऐसे में सरकार चाहे तो BSNL और Vodafone-Idea के बीच 4G नेटवर्क शेयरिंग हो सकती है। ऐसा करने से BSNL और Vodafone-Idea दोनों टेलीकॉम कंपनियों को फायदा मिलेगा।

Temporary Arrangement करने की सलाह

बीएसएनएल यूनियन ने अपने पत्र में इन दोनों कंपनियों के बीच 4G नेटवर्क शेयरिंग को टेम्पोररी सेटअप के तौर पर रखने के लिए कहा है, क्योंकि BSNL की 4G सर्विस जल्द पूरे देश में रोल आउट हो सकती है। इसे TCS यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस द्वारा कमीशन किया जाएगा। कंपनी BSNL 4G सर्विस को फेज वाइज अलग-अलग टेलीकॉम सर्किल में रोल आउट कर रही है। पूरे देश में BSNL 4G सर्विस नहीं होने की वजह से टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स दिनों-दिन घट रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp