फॉक्सवैगन ने पोलो, वेंटो के स्वचालित मॉडल की बुकिंग शुरू की

फॉक्सवैगन ने पोलो, वेंटो के स्वचालित मॉडल की बुकिंग शुरू की

  •  
  • Publish Date - September 2, 2020 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने अपनी पोलो और वेंटो कार के स्वचालित बीएस-6 मॉडल की बुकिंग बुधवार को शुरू कर दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि पोलो जीटी की शोरूम कीमत घटाकर 9.67 लाख रुपये की गयी है। जबकि वेंटो हाइलाइन प्लस की शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है।

कंपनी के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि एक ब्रांड के तौर पर हमारी अवधारणा भारत में प्रीमियम लेकिन सबकी पहुंच वाली कार विनिर्माता कंपनी बनने की है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमने बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली स्वचालित पोलो और वेंटो पेश की है।

इन दोनों मॉडल की डिलिवरी कंपनी 15 सितंबर से शुरू करेगी।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर